बुराड़ी कांड: अज्ञात व्यक्ति का दावा, किसी बाबा के साथ था परिवार का संपर्क

Crime National
Buradi case: An unknown person claimed that there was a family contact with Baba

New Delhi:LGN: बुराड़ी आत्म-हत्या कांड में मंगलवार को एक अज्ञात व्यक्ति ने पुलिस को चिट्ठी लिख कर हैरान कर देने वाला खुलासा किया है। व्यक्ति ने पुलिस कमिश्नर को चिट्ठी लिख कर भाटिया परिवार और किसी तांत्रिक के बीच संपर्क होने की बात बताई है।
अब तक जांच में पुलिस को मृत मिले परिवार के 11 सदस्यों के इलावा किसी बाहरी व्यक्ति या किसी तांत्रिक का हाथ होने का सबूत नहीं मिला है परन्तु इस चिट्ठी ने फिर से बुराड़ी कांड में नया खुलासा कर दिया है। पुलिस कमिश्नर को यह चिट्ठी 3 जुलाई को लिखी गई थी। चिट्ठी में बताया गया है कि दिल्ली के कराला में रहने वाले इस तांत्रिक का असली नाम चन्द्रप्रकाश पाठक है और उस का भाटिया परिवार के घर आना-जाना था।

Buradi case: An unknown person claimed that there was a family contact with Baba

चन्द्रप्रकाश पाठक नाम का यह तांत्रिक कराला इलाके बीड़ी वाले बाबा और दाढ़ी वाले बाबा के नाम से प्रसिद्ध है। बाबा अपने आप को हनुमान का भक्त कहता है और शाम 6 बजे झाड़-फूँक करता है। इस बाबा की पत्नी भी तांत्रिक है। चिट्ठी में पुलिस से अपील की गई है कि इन मौतों के पीछे बाबा का हाथ हो सकता है, इस लिए जांच की जाये।