Mumbai: LGN: शिकागो विश्वविद्यालय की विघेयनि स्टेफनी की खोज मुताबिक प्यार हमारी समझ और ज्ञान को बढ़ाता है उनकी इस खोज ने उनको उन विघ्यानियो से अलग खड़ा कर दिया है,जो रोमैंटिक लव को एक इमोशन,प्रिमिटव ड्राइव और एक ड्रग कहते आए है। स्टेफनी न्यूरो एक सैंटिस है,जिन्होंने आपने कॅरिअर का बड़ा हिंसा ‘दिमाग पे प्यार’ के असर की मैपिंग करने में निकाल दिया।
स्टेफनी ने न्यूरो अमेजिंग के राही डाटा कुलेक्ट किया,जिसके मुताबिक इस तरह का प्यार ना तो सिर्फ इमोशन ब्रेन बल्कि उनके कारनो को भी एक्टिव करता है,जो की उच्च बोध समरथा और ज्ञान के लिये ज़िम्मेवार होता है। स्टेफनी का कहना है की प्यार का असली काम सिर्फ लोगों से जोड़ ही नहीं बल्कि आपके बर्ताव में भी सुधार करता है। प्यार और study पे स्टेफनी को पहली रस्मी सफ़लता उनके कॅरियर के शुरुआत में मिली,उस सम्हे वह पोस्टर्डकरल खोजकार थी। उन्हों ने खोज सब्जेक्टस मैं उन्होके नजदीकी लोगों और अज़नबीओं के नाम और तस्वीरे दिखाई थी। इस के साथ फंक्शनल एम.आर.आई. साथ उन्होके दिमाग की प्रतिक्रिया देखी गई।
सच्चा प्यार पाना है तो ये ऐप करेंगे आपकी मदद
उन्होंने इस डाटा का इस्तेमाल पैशनेट,रोमैंटिक लव को बेसिक इमोशंस जैसे खुशी और दूसरे तरह का प्यार (माँ का प्यार ) को अलग करने के लिए किया,साथ ही दिमाग के ऐसे 12 कारन भी पता लगाए जो इस तरह के प्यार से एक्टिवेट होते है। स्टेफनी ने बताइया की मुझे सबसे अधिक इस बात ने हैरान किया की प्यार का अपना ब्रेन सिगनेचर और एक तरह का ब्लू प्रिंट होता हैं। कई दूसरी खोजो के मुताबिक गुस्सा, नफरत आदि का भी युनिक सिग्नेचर होता है।
kelly Brook की दूनिया में सबसे परफेक्ट फिगर
स्टेफनी और उसके साथिओ ने दिमाग के ऐसे हिसे का पता लगाइया जो खास करके प्यार के लिए सवेदनशील होता हैं। परयोंग में हिस्सा लेनेवालों ने जितनी ज्यादा शिद्धत के साथ प्यार को महसूस किया,उतनी ही ज्यादा उस हिसे मैं एक्टिविटी और थकावट दर्ज की गई।