‘Brahmastra’ में नजर आएगी बॉलीवुड स्टार और साउथ स्टार की जोड़ी

Entertainment
Bollywood star and Southstar duo will be seen in 'Brahmastra'

Mumbai:LGN: Ranbir Kapoor मूवी ‘Sanju’ की सफलता के बाद ‘Brahmastra’ में नज़र आएगा। इस मूवी में Ranbir-Alia की जोड़ी के बाद फ़ैज़ के लिए एक बड़ा Surprise सामने आया है। दरयसल, साउथ का सुपर स्टार Akkineni Nagarjuna इस मूवी के जरिये बॉलीवुड में एंट्री करने जा रही है। सूत्रों के मुताबिक इस मूवी में Nagarjuna एहम भूमिका निभाते नज़र आएगा। कहा जा रहा है कि Nagarjuna बहुत लंबे समय से बॉलीवुड में वापसी करने बारे सोच रहे है लेकिन बेहतरीन किरदार ना मिलने पर उन्होंने किसी मूवी में काम करने पर हामी नहीं भरी थी।
गौरतलब है कि Nagarjuna ने वर्ष 1990 में राम गोपाल वर्मा की ‘शिवा’ के साथ बॉलीवुड में दबेऊ किया था और 15 वर्ष पहले रिलीज हुई J.P दत्ता की ‘L.O.C कारगिल’ उसकी आखरी मूवी थी। यदि मूवी ‘Brahmastra’ की बात करे तो यह निर्देशक Ayan Mukerji की और से बनाई गई, जबकि मूवी का निर्माण Karan Johar कर रहे है। फ़िलहाल मूवी का पहला भाग 15 अगस्त,2019 में रिलीज होगी।