New Delhi:LGN: 12 साल बाद बहुचर्चित बोफोर्स तोप सौदा दलाली कांड में एक नया मोड़ आया है। Central bureau of investigation (CBI) ने शुक्रवार को Delhi High Court के वर्ष 2005 के उस फैसले को Supreme Court में चुनौती दी है, जिसमें Bofors 155 mm Howitzer Cannon की खरीद से संबंधित भ्रष्टाचार मामले में यूरोप में रह रहे उद्योगपति Hinduja brothers श्रीचंद, गोपीचंद और प्रकाश हिंदुजा को बरी कर दिया गया था। 64 करोड़ रुपए का यह मामला राजनीतिक दृष्टि से काफी संवेदनशील है।
Infocus ने भारत में लांच किया सस्ता स्मार्टफोन, जानें कीमत
CBI ने शुक्रवार को High Court के 31 मई 2005 के फैसले के खिलाफ अपील दायर की। CBI द्वारा High Court के फैसले को चुनौती देना काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। खास बात यह है कि हाल ही में AG K. K. Venugopal ने 12 साल बाद अपील दायर नहीं करने की सलाह दी थी।