4.5 सैकेंड में पकड़ेगी 100 KM/H की रफ्तार ये विदेशी कार, जाने कीमत

Business
Bentley lifted curtain from the Patrol version of Bentayga

News Delhi:LGN: अपनी Luxury व SUV कारों को लेकर पूरी दुनिया में मशहूर British कार निर्माता company Bentley ने Bentayga कार के नए Petrol version से पर्दा उठाया है। इस पावरफुल Luxury कार को मार्च महीने तक बाजार में लांच किया जा सकता है। कंपनी ने यूके में इस कार की कीमत £136,200 (1.18 करोड़ रुपए) रखी है।

बजाज ने लांच की 148 किलोमीटर की रफ्तार से चलने वाली यह बाईक

         Bentley Bentayga petrol version की खास्यितें

  • Bentley ने बताया कि Bentayga में 542 bhp की पावर व 770nm का टार्क पैदा करने वाला 6.0 लीटर का Turbocharged V8 petrol engine लगाया गया है।
  • इस इंजन को ऑल व्हील ड्राइव के साथ 8 स्पीड ऑटोमैटिक गेयरबॉक्स से लैस किया गया है।
  • interior की बात करें तो कम्पनी ने इसमें क्रोम का इस्तेमाल किया है।

4GB RAM वाला Redmi 5का धमाकेदार मोबाइल लांच, जाने कीमत

  • कार का Steering Wheel leather और wood से बना है वहीं इस कार में बेहतरीन Infotainment system भी दिया गया है।
  • ये सिस्टम सफर में म्यूजिक को प्ले करने व GPS से रास्ता बताने में मदद करता है।
  • कंपनी ने दावा किया है कि इस एसयूवी की टॉप स्पीड 290KM/H की है।

Google Assistant अब हिंदी में भी देगा जवाब

  • 2400 किलोग्राम वजन वाली इस कार में ऑल न्यू 22 इंच साइज के व्हील्स लगे हैं।
  • वहीं ब्रेक्स सैट में 440mm डिस्क ब्रेक्स दी गई हैं जो 10-पिस्टन कैलीपर्स को सपोर्ट करती हैं।
  • इसके साथ ही इसके रियर में इससे छोटी 370mm की ब्रेक्स लगाई गई हैं।