ट्विटर इस्तेमाल करने वाले हो जाएँ सावधान,पढ़े पूरी ख़बर

Business
twiter location

New Delhi:LGN:प्राइवेसी लेकर एक और रिपोर्ट सामने आई है जबकि दुनियाभर में प्राइवेसी को लेकर बड़ी -बड़ी बातें और बहस हो रही है। इस बार ट्विटर ने स्वीकार किया है कि एक बग की वजह से पिछले हफ्ते कुछ जगहों के यूजर्स के ट्वीट्स में उनके लोकेशन को उनकी इजाजत के बिना ही उजागर हो रहे थे।

ट्विटर ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, ‘हमने एक गड़बड़ी की पहचान की है, जिसमें जिन यूजर्स ने हाल में ही लोकेशन शेयरिंग को चालू किया है, उनके इमोजी या जीआईएफ वाले ट्वीट्स में बिना उनकी अनुमति के ही उनके शहर तक का लोकेशन दिखा रहे हैं।’

ट्विटर ने कहा है कि बग से प्रभावित होने के कारण ऐसे ट्वीट्स से लोकेशन की जानकारी जो दिख रही थीं हटा दी गई हैं और कंपनी उन यूजर्स को ई-मेल भेजकर इसकी सूचना दे रही है।