11 लाशें मिलने वााला घर बनेगा मंदिर

Crime
At there build a temple where 11 dead bodies found

New Delhi:LGN: राजधानी के संत नगर की गली नंबर-4 में स्थित मकान में भाटिया परिवार के 11 सदस्यों की मौत के बाद वहां अब कोई रहने को तैयार नहीं है। डर के कारन रात के वक्त स्थानीय लोग भी उस गली से गुजरने से परहेज कर रहे हैं। इतना ही नहीं स्थानीय लोगों ने परिवार के बड़े बेटे दिनेश से उस मकान को मंदिर बनाने के लिए चर्चा की है। इस बात पर दिनेश ने अपनी सहमति दे दी है। हालांकि परिवार की एक मात्र बची बेटी सुजाता को जरूर इस बात पर अभी एतराज है। पुलिस की जांच में पता चला है कि ललित साईं बाबा का भक्त था। स्थानीय निवासी नवनीत बत्रा ने बताया कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है। हालांकि उन्होंने बताया कि परिवार के साथ जो भी हुआ बहुत गलत हुआ।
वहीं क्राइम ब्रांच वैज्ञानिक दृष्टिकोण से केस की तफ्तीश आगे बढ़ाने में लगी है, ताकि प्रर्याप्त सबूत जुटाकर कड़ियों को एक-दूसरे से जोड़ा जा सके। कोर्ट में पेश की जाने वाली क्लोजर रिपोर्ट में हत्या के एंगल को खारिज किया जा सके। इसके लिए पुलिस पोस्टमार्टम, एफएसएल, बिसरा, साइको अटोप्सी रिपोर्ट को अपना आधार बनाएगी। घटनास्थल से मिले नोट्स को किसी बड़े हॉस्पिटल के मनोचिकित्सक एक्सपर्ट के पास भेजने की तैयारी है, जो इन नोट्स का अध्ययन कर अपना कमेंट दे सकें। नोट्स लिखने वाले की मनोदशा का आकलन कर बता सके कि इन्हें लिखने वाला किस हद तक आगे कदम बढ़ा सकता है।