Mumbai:LGN: एप्पल अपनी फोटो प्रिंट सर्विस को सतंबर के अंत तक बंद करने की योजना बना रही हैं। यह सर्विस यूजर को एल्बम,फोटो बुक ,प्रिन्ट और फोटोस के अंदर स्टोर तस्वीरों को आर्डर करने की सर्विस देती है। मैक.ओ.एस 10.13.6 चलाते समय फोटोस में दिखाई देने वाले एक नए पाप-अप मैसेज के मुताबिक, लास्ट प्रिंट आर्डर 30 सतंबर 2018 तक हो जाना चाहिए।
मैसेज से पता चलता है कि यूजर प्रिंट रिसीव करने के लिए मैक अप्प स्टोर से एक थर्ड पार्टी अप्प डाउनलोड करते है और यह अप्प सीधा फोटोज के साथ इंटीग्रेट होता है। यह बहुत हैरानी की बात है कि एप्पल प्रिंट मेकिंग से बाहर हो रही है। एप्पल इस सर्विस से अच्छा मुनाफा कमा लेती है। हालाकि अभी इस बात का पता नहीं चल पाया कि आखिर कंपनी अपनी इस सर्विस को क्यों बंद करना चाहती है।
एप्पल की यह प्रिंटिंग सर्विस कम से कम एक दहाके से चल रही है और ज्यादातर फोटो अप्प्स में इस तरह के फीचर अब आम बात है। गूगल फोटो और फ्लिकर से इलावा और भी बहुत सारे अप्प्स फोटो को जादगार बनाने के लिए ऐसे ही सर्विस पेश कर रहे है। आप इस अप्प्स के जरिये भी अपनी डिज़िटल तस्वीरों को Physical फोटो और एल्बम बना सकते हो किन्तु एप्पल अब ऐसा करने में दिल्चस्पी नहीं रखता है।