Android users को मिला Google Maps द्वारा कमाल का फीचर

Business
Android users found amazing features by Google Maps

Mumbai:LGN: गूगल मैपस का इस्तेमाल दुनिया भर में किया जाता है। कंपनी अपने यूज़र्स को और बेहतर सुविदा देने के लिए नए-नए फीचर्स शामिल करती रहती है। इसी तहत अब जब भी Android users अपनी लुकेशन शेयर करेंगे तो उसके साथ ही उनके फ़ोन के बेटरी का लेवल भी शेयर हो जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक बेटरी शेयरिंग फीचर बहुत समय से है लेकिन यह फीचर सब के लिए एवेलेबल नहीं था। साथ ही यह फीचर अभी तक बेटरी का सही लेवल दिखाने में समर्थ नहीं था।
गूगल मैप्स का यह नया फीचर उन Android users के लिए किसी खास काम का नहीं होगा यो लोकेशन शेयरिंग फीचर का इस्तेमाल नहीं करते। जो लोग गूगल मैप्स के लुकेशन शेयरिंग फीचर का इस्तेमाल करते है, उनके लिए यह फीचर बेहद काम का है क्योंकि इस के जरिये वह दूसरे शक्श के फ़ोन की बेटरी का स्टेटस ट्रैक कर सकते है।
बतादें कि भारत में गूगल मैप्स केंद्री रिहाइश और शहरी मंत्रालय के साथ काम कर रहा है। मंत्रालय के साथ मिल कर वह अलग-अलग शहरों के सुलभ सोचालय की जानकारी भी गूगल मैप्स में देंगे। उन गूगल मैप्स में रियल टाइम बस का फीचर दिया है। यह फीचर अभी तक दो शहरों सूरत और कोलकाता में लागु हुआ है। कंपनी ने यह भी बताया कि वह दूसरे शहरों में इस फीचर को लाने की तयारी कर रही है।