Amritsar:LGN: New Amritsar के इलाके दर्शन ऐवेन्यू में हुए मां-बेटी के दोहरे कत्ल कांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने इस कत्ल कांड के मास्टरमाईंड पंकज शर्मा पर उस के साथी नीरज कुमार को गिरफतार किया है। पुलिस ने गिरफ़्तार किये गए आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर 7 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। पुलिस इस मामले में वारदात के दौरान आरोपियों की तरफ से घर में की गई हर हरकत के साथ-साथ घटना के छोटे से छोटे पहलू को भी खंगाल रही है।
Amritsar: मां-बेटी को जिंदा जलाया
एेसे दिया वारदात को अंजाम
पुलिस अधिकारियों ने प्रेस वार्ता कर बताया कि दोनो आरोपी अपने दोस्त रिधम के घर लूट की नीयत के साथ दाख़िल हुए। वहां पहले उन्होंने गगनदीप वर्मा को Chloroform का इस्तेमाल कर बेहोश कर दिया। बाद में आरोपियों की नीयत बदल गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पंकज ने लूट की वारदात को अंजाम देने से पहले गगनदीप के साथ शारीरिक संबंध बनाने का मन बनाया और बेहोशी की हालत में गगनदीप के कपड़े उतार दिए, जैसे ही वह गगनदीप के साथ दुषकर्म करने लगा तो गगनदीप को होश आ गई। आरोपियों ने दूसरी बार फिर उसे Chloroform सूंघा दी। Chloroform की मात्रा अधिक होने के कारण गगनदीप फिर Unconscious हो गई। दोषियों को लगा कि वह मर गई है परन्तु तब तक दोनों की वासना की भूख जाग चुकी थी जिसे मिटाने के लिए पंकज और नीरज घर की ऊपरी मंजिल पर बैठी गगनदीप की बेटी शिवनैनी की तरफ भागे।
दोनों ने उसे भी क्लोरोफॉम सूंघा कर बेहोश कर दिया, जिस के बाद आरोपियों ने शिवनैनी के साथ दुषकर्म की नीयत से उस के भी कपड़े उतार दिए। माहवारी के कारण जब दोनों दोषी शिवनैनी को अपना शिकार नहीं बना पाए तो उन्होंने क्लोरोफॉम लगे रुमाल को उस के मुँह में ठूंस दिया और उसे दुपट्टे के साथ बांध दिया। कुछ समय में ही शिवनैनी की दम घुटने से मौत हो गई। घर खंगालने के बाद जब दोनों आरोपी वहां से फ़रार होने लगे तो उन्होंने देखा कि गगनदीप का सांसे अभी भी चल रही थी, जिसके बाद उन्हों ने उसे कपड़े पहनाये और उसे ज़िंदा जला दिया। गगनदीप को मृत समझ कर दोनों ने उस की बेटी शिवनैनी को भी मार दिया और जब शिवनैनी मर गई तो उन्हें पता चला कि उस की मां तो अभी ज़िंदा है तो आरोपियों ने उसे ज़िंदा जला दिया और सबूत मिटाने के लिए शिवनैनी को भी आग लगा कर रात अंधेरो में मौके से फ़रार हो गए।
PNB fraud case : Nirav Modi के ठिकानों पर छापे जारी, इंटरपोल अलर्ट
एेसे पकड़े गए आरोपी
बेटी के दोहरे हत्याकांड में पंकज पहले ही अपने पिता को वारदात के समय घटनास्थल पर अपनी मौजूदगी की जानकारी दे चुका था परन्तु इस जानकारी में पंकज ने यह छुपाया था कि कत्ल उस ने किए हैं। पंकज के बारे सूचना मिलने के बाद पुलिस ने सबसे पहले उस के पिता को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। जब पुलिस को पंकज के घटनास्थल पर होने का पता चला तो तुरंत उसे गिरफ़्तार कर लिया गया। कुछ ही देर में पंकज ने इस दोहरे कत्लकांड का जुर्म कबूल कर लिया।