विज्ञापन मामला : अमिताभ बच्चन और बेटी श्वेता पर दर्ज हो सकता ही केस

Crime Entertainment National
Amitabh Bachchan and his daughter Shweta will faced legal problem

Mumbai:LGN: अमिताभ बच्चन और बेटी श्वेता के केरल की आभूषण कंपनी के लिये डेढ़ मिनट के विज्ञापन की बैंक यूनियन ने आलोचना की है। यूनियन ने विज्ञापन को घृणित बताया और कहा कि इस विज्ञापन का मकसद बैंक प्रणाली में अविश्वास पैदा करना है। आल इंडिया बैंक आफिसर्स कान्फेडरेशन (एआईबीओसी) ने विज्ञापनदाता आभूषण कंपनी कल्याण जूलर्स के खिलाफ मुकदमे की आज चेतावनी दी है।
संगठन ने कंपनी पर विज्ञापन के जरिये लाखों कर्मचारियों की भावना को आहत करने का आरोप लगाया है। एआईबीओसी के महासचिव सौम्य दत्ता ने आरोप लगाया कि विज्ञापन का जो विचार और लहजा दिखाया गया और इसका जो तात्पर्य है, वह घृणित और अपमाजनक है। इसका मकसद वाणिज्यिक लाभ के लिये बैंक प्रणाली में अविश्वास पैदा करना है।
वहीं दूसरी ओर कल्याण जूलर्स ने संगठन के आरोप को खारिज करते हुए कहा कि यह पूरी तरह कल्पना पर आधारित है। कल्याण जूलर्स ने दत्त को लिखे पत्र में कहा है की यह पूरी तरह काल्पनिक है और हमारा बैंक अधिकारियों को अपमानित करने का कोई इरादा नहीं है। कंपनी के अनुसार इसके लिये विज्ञापन से पहले Proclamation भी की गयी है। इसमें कहा गया है कि किसी व्यक्ति या समुदाय के सम्मान को ठेस पहुंचाने का कोई इरादा नहीं है। विज्ञापन में बच्चन एक बुजुर्ग के किरदार में हैं और श्वेता नंदा उनकी बेटी बनी हैं।