Mumbai:LGN: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के चीन के साथ व्यापार बातचीत पर दिए बयान के बाद अमेरिकी बाजारों में गिरावट देखने को मिली। ट्रंप ने कहा है कि चीन के साथ व्यापार बातचीत से वह खुश नहीं हैं। उन्होंने ये भी कहा कि उत्तर कोरिया से जून में होने वाली बैठक पर स्थिति साफ नहीं है। जिस के बाद निवेशकों ने शेयर बाजारों से दूरी बनाई है। अब उनकी नजर आज आने वाले फेड मिनट्स पर है।
मंगलवार को अमेरीकी बाजार की स्थिति
- Dow Jones 179 अंक यानि 0.75 फीसदी तक गिरकर 24,834.4 के स्तर पर बंद हुआ।
- Nasdaq 15.6 अंक यानि 0.25 फीसदी की कमजोरी के साथ 7,378.5 के स्तर पर बंद हुआ।
- S&P 500 इंडेक्स 8.6 अंक यानि 0.3 फीसदी की गिरावट के साथ 2,724.5 के स्तर पर बंद हुआ।
एशियाई बाजार लुढ़के
जापान का बाजार Nikkei 248 अंक यानि 1.1 फीसदी की गिरावट के साथ 22,712 के स्तर पर, Hang Seng 208 अंक यानि 0.7 फीसदी गिरकर 31,026 के स्तर पर, SGX Nifty 13.5 अंक यानि 0.15 फीसदी की कमजोरी के साथ 10,536 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
वहीं कोरियाई बाजार का इंडेक्स Kospi सपाट नजर आ रहा है, जबकि Straits Times में 0.8 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। हालांकि ताइवान इंडेक्स 39 अंक यानि 0.4 फीसदी की बढ़त के साथ 10,978 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। Shanghai Composite की चाल सुस्त नजर आ रही है।