फलस्तीन को आर्थिक सहायता बंद करेगा अमेरिका!

International
America will stop financial aid to Palestine

Washington:LGN: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फलस्तीन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर वे शांति वार्ता में हिस्सा नहीं लेगा तो उसे दी जाने वाली आर्थिक सहायता रोक दी जाएगी। अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने भी इस बात की पुष्टि की है कि वह फलस्तीन को दी जाने वाली आर्थिक तथा सुरक्षा सहायता को बंद किए जाने की बात कर रहे हैं।
सूत्रों की माने तो ट्रंप फलस्तीन पर अमेरीका का सम्मान नहीं करने की तरफ इशारा कर रहे हैं और इस बात को लेकर उन्होंने कहा है कि जब वह हमारे लिए कुछ भी नहीं करते हैं तो हम उनके लिए कुछ भी क्यूं करें।
बता दें कि इजरायल और फलस्तीन के बीच प्रस्तावित बातचीत में अमेरिका की तटस्थ भूमिका को फलस्तीन ने खारिज कर दिया है। यरूशलम को इजरायल की राजधानी घोषित करने के अमेरिकी निर्णय से फलस्तीन खफा है। फलस्तीन के पूर्व वार्ताकार साएब एरीकेत ने ट्रंप पर निशाना साधते हुए कहा कि अपनी दौलत से वह बहुत सारी चीजें खरीद सकते हैं लेकिन वह उनके देश की अस्मिता को नहीं खरीद सकते।
ट्रंप ने स्विटजरलैंड के दावोस में विश्व आर्थिक मंच सम्मेलन में हिस्सा लेते हुए कहा कि अमेरिका ने फलस्तीन को आर्थिक सहायता तथा मदद के तौर पर करोड़ों डॉलर की धनराशि प्रदान की है लेकिन फलस्तीन नेतृत्व ने इस हफ्ते हमारे उपराष्ट्रपति माइक पेंस से मिलने से मना कर उनकी तथा हमारी बेइज्जती की है। उन्होंने कहा कि जब तक वह बातचीत की प्रकिया में हिस्सा नहीं लेंगे तब तक आर्थिक सहायता की राशि उन्हें नहीं दी जाएगी।