London:LGN: टेलिकॉम क्षेत्र में डाटा क्रांति लाने वाली कंपनी रिलायंस जीओ के बारे में दिलचस्प खुलासा हुआ है। जीओ की शुरूआत करने का आइडिया मुकेश अंबानी की बेटी ईशा ने दिया था। इसकी पुष्टि करते हुए मुकेश अंबानी ने बताया कि इसकी बीज उनकी बेटी इशा में वर्ष 2011 में बीजा था।
अंबानी ने कहा कि जब उनकी बेटी ने यह विचार उन्हें सुझाया तो वह Yale University में पड़ती थी और छुट्टी काटने के लिए घर आई हुई थी। अंबानी ने यह खुलासा बीती लंदन में Business Awards के लिए समारोह के दौरान किया। रिलायंस इंडस्ट्रीज को इस अवसर पर ‘बदलाव के झंडाबरदार’ का पुरस्कार मिला।
गौरतलब है कि दुनियाभर से धनुबेरों में से एक मुकेश अंबानी की टेलीकॉम कंपनी जियो पिछले दो वर्षों में विश्व स्तर पर मोबाइल ब्रॉडबैंड डाटा की खपत में भारत की सबसे बड़ी कंपनी बन कर उबरी है। जियो ने भारत में दूसरे टेलीकॉम कंपनियों को अच्छी तरह से मात दी है।