2G spectrum scam : A. Raja और Kanimozhi सहित सभी आरोपी बरी

National
kanimozhi and ak raja

New Delhi:LGN: CBI Court की Special court ने 2-G spectrum allocation scam मामले में Former telecom minister A. Raja, DMK MP Kanimozhi और कई अन्य पर आज अहम फैसला सुनाया। Special court ने Former telecom minister A.Raja और DMK MP Kanimozhi सहित सभी आरोपियों को बरी कर दिया है। हालांकि Court premises में कनिमोझी और राजा के समर्थकों की भारी भीड़ के चलते कार्यवाही देरी से शुरू हुई। सभी आरोपी मुख्य रूप से स्वयं Court में पेश हुए थे। गौरतलब है कि वर्ष 2010 में Comptroller and auditor general (CAG) की रिपोर्ट में scam का खुलासा हुआ था। 6 साल पहले वर्ष 2011 में घोटाले पर सुनवाई शुरू हुई थी। उस समय कोर्ट ने उस समय के telecom minister A. Raja और DMK MP Kanimozhi सहित 17 आरोपियों के खिलाफ आरोप तय किए थे। ये पूरा घोटाला 1.76 लाख करोड़ का था।

Calcutta High Court के पूर्व न्यायाधीश C. S. Karnan जेल से रिहा

बताते चलें कि CBI द्वारा दायर पहले मामले में Raja और Kanimozhi के अलावा Former Telecom Secretary Siddhartha Behura, राजा के पूर्व निजी सचिव R. K. Chandolia, Swan Telecom promoter Shahid Usman Balwa और Vinod Goenka, Unitech Limited के MD Sanjay Chandra और Reliance Anil Dhirubhai Ambani Group के तीन शीर्ष कार्यकारी अधिकारी Surendra Pipara, Gautam Doshi और Hari Nair, Essar Group promoter Ravikant Ruia, Anshuman Ruia, Loop Telecom promoter Kiran Khaitan व उनके पति I.P. Khaitan और Essar Group के Director Vikas Saraf आरोपी थे।