दक्षिण कश्मीर : दो दिन बाद ट्रैक पर फिर दौड़ी रेल

National
After two days off Trains on the track in South Kashmir

Srinagar:LGN: दो दिन बंद रहने के बाद दक्षिण कश्मीर में बड़गाम-श्रीनगर-अनंतनाग-काकाीगुंड से जम्मू के बनिहाल तक रेल सेवा को फिर से बहाल कर दिया गया है।रेल सेवाएं बहाल करने के लिए कल रात पुलिस ने एक परामर्श जारी कर निर्देश दिया था। उत्तर कश्मीर में रेल सेवा पहले की तरह निर्बाध चलती रहेगी। वहीं श्रीनगर-बड़गाम और बारामूला रेलमार्ग पर अन्य दिनों की तरह रेलगाड़यिों का परिचालन भी जारी रहेगा।

कश्मीर के कोकरनाग में हुई मुठभेड़ में 2 आतंकवादी मारे गए

गौरतलब है कि सांबा की सरहद पर बसे सथानीय लोगों ने सांबा रेलवे स्टेशन के पास जिला प्रशासन और रेलवे विभाग के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया था। लोगों का कहना था कि उन्होंने पाकिस्तान की ओर से होने वाली गोलाबारी से तंग आकर अपनी खून-पसीने की कमाई से रेलवे स्टेशन के पास जमीन खरीदी थी,परंतु कुछ दिन पहले से एक रेलवे लाइन बनाने का रेलवे प्रशासन वहां पर सर्वे कर रहा है जो उनकी जमीन की तरफ जाएगा। रेलवे प्रशासन की ओर से एेसा करने के खिलाफ गुस्साए लोगों ने रेल का परिचालन रोक दिया था।

Delhi में Toys के Godown में लगी आग, 5 घायल