Agra:LGN: Aadhar Card बनवाने के लिए अब आपको जगह-जगह भटकना नहीं पड़ेगा। जी हां, केंद्र सरकार फरवरी से डाकघरों में Aadhar Card बनवाने की सुविधा शुरू करने जा रही है।
चारा घोटाला केस : तीसरे मामले में लालू यादव और जगन्नाथ मिश्रा को सजा
सूत्रों के अनुसार, संबंध में विभागीय कार्य progress पर है। डाक सेवा के उपनिदेशक आर. बी. त्रिपाठी ने बताया कि लोगों को जल्द ही डाकघरों में Aadhar Card बनवाने की सुविधा मिलेगी। त्रिपाठी ने कहा कि सम्भवत: इस सुविधा का लाभ लोग फरवरी माह से पा सकेंगे।
J&K : भारत-पाकिस्तान के बीच गोलीबारी
गौरतलब है कि पहले CSC या अन्य कंपनियों के सेंटरों पर Aadhar Card बनाने की प्रक्रिया चल रही थी। लेकिन गत वर्ष 1 सितंबर से यह व्यवस्था बदल गई है। अब Aadhar Card बनाने का काम केवल सरकारी कार्यालयों में ही होगा। अब इसे और गोपनीय बनाने की कवायद शुरू कर दी है। इस कड़ी में सरकार ने डाकघर को जिम्मेदारी सौंपी है। डाकघरों में Aadhar Card बनाने और उसमें सुधार निशुल्क किया जाएगा।