Police Barricade में लगी तार ने ली युवक की जान, 4 कॉन्सटेबल Suspend

National
A youngster dies after hanging in Police Barricade's wire

New Delhi:LGN: देश की राजधानी दिल्ली में पुलिस की लापरवाही आए दिन सामने आती रहती है। लेकिन इस बार पुलिस की इस लापरवाही ने एक युवक की जान ले ली। बात दिल्ली के नेताजी सुभाष प्लेस इलाके की है, जहां देर रात 2 पुलिस बैरिकेड के बीच लगी तार एक नौजवान की मौत का कारण बन गई। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने नेताजी सुभाष प्लेस इलाके में रात के समय सड़क पर 4 बैरिकेड लगा रखे थे, जिसमें से दो बैरिकेड को तार लगा कर बांधा हुआ था, ताकि दोनों को जोड़ा जा सके। बैरीकेड में लगी इस तार में एक बाइक सवार युवक फंस गया था। हादसा इतना भयानक था कि नौजवान की गरदन कट गई, और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान अभिषेक कुमार (21 वर्ष) के रूप में हुई है। वह एक डिस्को जॉकी था और ओला कैब चलाता था।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक बुधवार रात जब अभिषेक कुमार काम से अपने घर शकूरपुर इलाके के एफ ब्लॉक की तरफ जा रहा था तभी उत्तर-पश्चिम दिल्ली के नेताजी सुभाष प्लेस इलाके में यह घटना हुई।
पुलिस ने यहां आधी रात के बाद वाहनों के प्रवेश को रोकने के लिए एक तार से जुड़े दो बैरिकेड लगा रखे थे। पुलिस के आला अधिकारियों के अनुसार पहली नजर में ऐसा लग रहा है कि तेज रफतार में होने और रात का अंधेरा होने के कारण अभिषेक को तार नजर नहीं आई और यह घटना घट गई।
वहीं इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है । उत्तर-पश्चिम दिल्ली पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) के निर्देशों के तहत नेताजी सुभाष प्लेस के एसएचओ को लाइन हाजिर करने के साथ ही 4 कांस्टेबल और एक डिविजन ऑफिसर को ससपेंड कर दिया है।