Kolkata:LGN: Calcutta High Court के Former judge C. S. Karnan सजा पूरी होने के बाद बुधवार को जेल से रिहा हो गए। कर्णन अदालत की अवमानना के मामले में 6 माह सजा काट रहे थे। Supreme court ने उन्हें गत 9 मई को 6 माह जेल की सजा सुनाई थी।
Amritsar airport पर High alert, आतंकी हमले का खतरा
C. S. Karnan की पत्नी सरस्वती ने बताया कि वह बुधवार सुबह करीब 11 बजे प्रेसिडेंसी करेक्शनल होम से रिहा हुए। चेन्नई से यहां आईं कर्णन की पत्नी और उनके बड़े पुत्र पूर्व न्यायाधीश के साथ थे। कर्णन को 20 जून को कोयंबटूर से गिरफ्तार किया गया था।
Metro दीवार तोड़ आई बाहर
C. S.Karnan High Court के एकमात्र ऐसे judge हैं जिन्हें कार्यरत रहते सजा सुनाई गई। देश में यह अपनी तरह का पहला मामला है जब अवमानना के आरोप में Supreme court द्वारा High Court के judge को जेल भेजा गया।