भारत में ई-स्कूटर ‘Praise’ लॉन्च, मात्र 1 रुपये में चले 10 किमी

Business
e-scooter 'praise' launch in India

Delhi: LGN: भारत की सबसे तेजी से बढ़ती कंपनी Okinawa ने अपना Electric Two-Wealer ‘praise’ लॉन्च किया है। कंपनी ने इसकी कीमत 59,889 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) रखी है। बीते साल लॉन्च किए गए Okinawa के पहले ई-स्कूटर ‘Ridge’ का बेहतर वर्जन माना जा रहा है। इसे 1 किलोमीटर चलाने का खर्च मात्र 10 पैसे है।

4G स्मार्टफोन,अब सिर्फ 1590 रुपए में,जाने फीचर

  • Electric Two-Wealer ‘praise’ में लगी 1000 वॉट की इलेक्ट्रिक मोटर 3.35 Bhp की पावर पैदा करती है।
  • एक बार पूरा चार्ज करने पर ‘praise’ 175 से 200 किलोमीटर तक चल सकती है।
  • ‘Praise’ की अधिकतम रफ्तार 75 किलोमीटर प्रति घंटे की है।
  • स्टाइलिश लुक वाले इस सकूटर के दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक लगे हैं।
  • 12 इंच के वील्ज वाले इस ई-स्कूटर के फ्रंट में ट्विन डिस्क ब्रेक्स दी गई हैं, जबकि रियर में सिंगल डिस्क ब्रेक लगी है।
  • 2000 रुपये की बेहद कम प्री-बुकिंग रकम पर भारत में Okinawa के सभी अधिकृत डीलरशिप्स पर Praise 24 नवंबर से उपलब्ध होगा।