Mumbai:LGN: बॉलीवुड के दिगज़ अभिनेता शशि कपूर का लम्बी बीमारी के बाद देहांत हो गया है। वह पिछले 3 सप्ताह से बीमार थे। उन का इलाज मुम्बई के कोकिला बेन हस्पताल में चल रहा था। शशि हिंदी सिनेमा की 160 फिल्में में काम कर चुके थे, जिन में 148 हिंदी और 12 अंग्रेज़ी फिलमें शामिल हैं। । उन का जन्म 18 मार्च, 1938 को कोलकाता में हुआ था। उनका एक डायलॉग’ मेरे पास मां है’ आज भी मशहूर है।
बताते चलें कि 2 साल पहले दादा साहब फाल्के एवार्ड में पत्नी जेनिफर की कैंसर के साथ मौत के बाद शशि कपूर काफ़ी अकेले रह गए थे और उन की सेहत भी काफ़ी बिगड़ गई। बीमार रहने की वजह से शशि ने फिल्में से दूरी बना के लिए थी। साल 2011 में शशि कपूर भारत सरकार की ओर से पद्म भूषण के साथ सम्मानित किए गए थे। 2015 में उन को दादा साहब पुरुस्कार भी मिल चुका था। कपूर ख़ानदान के वह ऐसे तीसरे शख्स हैं जिन को ऐसा सम्मान हासिल हुआ था।
य़े थीं उनकी मशहूर फिलमें
60 और 70 के दशक में उन्होंने ‘जब जब फूल खिले’,’कन्यादान’,’शर्मीली’,’आ गले लग जा’,’रोटी कपड़ा और मकान’,’चोर मचाए शोर’ जैसी हिट फिल्में फिलमी जगत की झोली में डालीं।