खैरा के निशाने पर कैप्टन, आरूसा आलम के बारे में करेंगे और खुलासे 

Punjab
Captain On the target of Khaira, he will disclose about Aroosa Alam
Chandigarh:LGN: पंजाब विधानसभा में विरोधी पक्ष के नेता सुखपाल खैरा ने कुछ दिन पहले विधानसभा में गलत बियानबाज़ी को वापस लेना ही मुनासिब समझा। खैरा ने कांग्रेसियों के लिए बेहद अपशब्दों का इस्तेमाल किया था। हालांकि उन्होंने कहा कि अरूसा आलम बारे उनका स्टैंड सप्षट है। खैरा ने कहा,”मैं अरूसा के बारे में आने वाले दिनों में और भी बड़े खुलासे करूँगा।”
इस के इलावा आम आदमी पार्टी के नेता ने कहा, “सुप्रीम कोर्ट की ओर से मुझे पूर्ण राहत प्रदान की गई है। सिर्फ़ सम्मन पर रोक ही नहीं लगी बल्कि मेरे खिलाफ निचली अदालत के ट्रायल पर भी पाबंदी लगा दी गई है।” नेता ने कहा कि अगर अाडियो पर हाईकोर्ट की तरफ से एक महीने बाद कारवाई न हुई तो वह अपने वकीलों के साथ बात करके अगला कानूनी कदम उठाऐंगे। खैरा ने कहा कि राज्य की राजनीति में कांग्रेस और अकाली मिले हुए हैं और हम आने वाले दिनों में इनके ख़िलाफ़ डट कर लड़ेंगे।