Mumbai:LGN:एप्पल इंक की कीमत भारत की उच्च 50 Blue chip companies की कुल कीमत के लगभग बराबर है। Iphone बनाने वाली कंपनी एप्पल का बाजार पूंजीकरण 1.02 लाख करोड़ डॉलर है और वह निफ्टी 50 सूचकांक की कीमत 1.18 लाख करोड़ डॉलर से कुछ लाख डॉलर ही दूर है। यदि शेयर बाजार में एप्पल के शेयरो की तेजी का दौर बरकरार रहा तो जल्द ही वह यह मुकाम हासिल कर लेगी।
Technologies Company apple ने 2018 की तीसरी तिमाही में 53.3 अरब डॉलर का राजस्व हासिल किया है यो गतवर्ष की इस तिमाही के मुकाबले 17% ज्यादा है। इस दौरान कंपनी की शुद आमदन 11.5 अरब डॉलर रही यो गतवर्ष के मुकाबले 32% ज्यादा है। वीरवार को उसका शेयर 207.4 डॉलर पर बंद
हुआ। दुनिया की 5 उच्च Technologies Company apple, Alphabet, Microsoft, Amazon और Facebook का कुल बाजार पूंजीकरण 4.1 लाख करोड़ डॉलर है। यह राशि भारत की उच्च 50 निफ्टी कंपनियों के कुल बाजार पूंजीकरण से तीन गुणा ज्यादा है और भारत के कुल बाजार पूंजीकरण से करीब दुगना है।
विष्व बैंक के आंकड़ो के मुताबिक उनका संजुक्त बाजार पूंजीकरण अमरीका, चीन, जपान को शोड कर बाकि सभी देशो के 2017 के सकल घरेलु उत्पादन (G.D.P) से ज्यादा है। भारत की G.D.P. 2.6 लाख करोड़ डॉलर है और वह दुनिया की शठि सब से बढ़ी अर्थविवस्था है। Alphabet, Apple, Microsoft और Amazon के शेयरो में इस वर्ष 18 से 57% की तेजी आई है।