भारत ने लॉन्च किया Oppo A3s ,जानें कीमत

Business
India launches Oppo A3s, Learn Price

Mumbai:LGN: भारत में Oppo A3s लॉन्च होने के लगभग तीन सप्ताह बाद चीन की स्मार्टफोन कंपनी oppo ने इस स्मार्टफोन का एक और नया वैरियेंट लॉन्च कर दिया है। यह नया वैरियेंट अलग मैमरी Conflict के साथ आता है। नए Oppo A3s वैरियेंट में 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज दी गई है। इस से पहले कंपनी ने इस स्मार्टफोन को 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज के साथ के बाजार में पेश किया था।
स्मार्टफोन में मैमरी configuration के इलावा कोई बदलाव नहीं किया गया। इस का डिज़ाइन और बाकि हार्डवेयर बिलकुल पहले जैसा ही है। इस से इलावा आपको बतादें कि आप इस स्मार्टफोन की स्टोरेज को 256 जीबी बढ़ा सकते हो।
कीमत
Oppo 1੩s के 3 जीबी रैम वैरियेंट की कीमत 13,990 रूपए रखी गई है। इस डिवाइस को रैड और डार्क परपल कलर ऑप्शन में ख़रीदा जा सकता है।
फीचर्स
फ़ोन में 6.2 इंच की HD+(1520×720 पिक्सल) ‘सुपर फल स्क्रीन’ डिस्प्ले है। इस तो इलावा यह स्मार्टफोन आक्टा-कौर कोयलकॉम स्नैपड्रैगन 450 S.O.C के साथ आता है। इस के इलावा फ़ोन में 4,230 Mah की बैटरी है।
फोटोग्राफी के लिए फ़ोन में ड्यूल रीयर कैमरा सेटअप है जिस में 13 मेगापिक्सल का Primary Sensor और 2 मेगापिक्सल का सेकंडरी सैसर है। इस से इलावा सेल्फी के लिए फ़ोन में 8 मेगापिक्सल का सैसर A.I ब्यूटी टेक्नोलॉजी 2.0 साथ है।