Mumbai:LGN: Reliance Jio और bhartiya state bank ने अपने ग्राहकों को अगली पिहडी की विशेष डिजिटल बैंकिंग भुगतान और वर्जन सेवावा मुहईया कराने के लिए सांझेदारी की है। कंपनी ने ऐलान किया है कि वह State bank के ‘यूनो’ प्लेटफॉर्म को ‘My Jio’ app में शामिल करेगी जिसके जरिये Jio फ़ोन के साथ अब ‘Yono’ सुविदा भी मिल पाएगी।
आसानी से होगी Digital Banking
ग्राहक State Bank की इस एप्प के जरिये आसानी से Digital Banking कर पाएगे। इस सांझेदारी के साथ Digital लेने-देने करने वाले ग्राहकों को बढ़ा फायदा होगा। खास तोर पर State Bank का Digital ग्राहक आधार बढ़ेगा। ‘Yono’ एक क्रांतिकारी Omni Channel Platform है यो ग्राहकों को Omni Channel Platform है यो ग्राहकों को Digital Banking, वर्जन और विती सुपरस्टोर सर्विस प्रदान करता है।
बढ़ेगी Digital पुहंच
‘Yono’ की Digital Banking सुविदाओ और हल को ग्राहक अनुभव के लिए ‘My Jio’ app के जरिये बेहतर बनाई जाएगी। इस मोके state bank के प्रधान Rajneesh Kumar ने कहा कि Digital Banking में निगरानी के साथ सब से बढे बैंक के रूप में हम दुनिया के सब से बढे नेटवर्क Jio के साथ सांझेदारी करने पर बेहद खुश है। सांझेदारी सभी खेत्रो में फायदेमंद होगी और यह स्टेट बैंक के ग्राहकों के लिए बेहतर अनुभव के साथ Digital पुहंच बढ़ाएगी।