Mumbai:LGN: फेक न्यूज़ के मामलों को देखते हुए सोशल नेटवर्क साइट Whatsapp ने एक बढ़ा कदम उठाया है। तस्वीरों और खबरों पर लगाम लगाने की तयारी करते हुए कुछ दिन पहले ही Whatsapp ने शेयर किये जाने वाले सभी मैसेज, वीडियो और फोटो को फोरवोर्ड करने के लिए एक लिमिट तह की गई थी और अब Whatsapp ने ‘copy’ के ऑप्शन को ही हटा दिया है। यानि अब फॉरवर्ड करने के लिए ना ही कोई फोटो सेलेक्ट हो पाएगी और ना ही मैसेज। पहले whatsapp में किसी का भी मैसेज खोलने पर ही ‘Copy’ का एक सिंबल दिखाई देता था लेकिन अब यह नहीं दिख रहा है।
गौरतलब है की Whatsapp फॉरवर्ड बटन हटा देगा लेकिन अब whatsapp ने कॉपी बटन भी हटा दिया है। गौरतलब है कि फर्जी खबरों और सोशल मीडीया कारन देश में बेहद हिंसा मामले साहमने आए है। फर्जी खबरों ने ठल पाने के लिए दिल्ही के एक संसथान की टीम भी एक ऐसी एप्प बनाने पर काम कर रही है यो फर्जी खबरों को आसानी से पहचान लेगी।