यह कंपनी मार्किट में जल्द लॉन्च करेगी दुनिया का पहला 5जी स्मार्टफोन

Business
This company will launch the world's first 5G smartphone soon

Mumbai:LGN: अभी तक सब लोगों के पास 4जी स्मार्टफोन नहीं है लेकिन 5जी की तयारी शुरू हो गई है। तमाम टेक्नोलॉजी कंपनीयो ने 5जी नेटवर्क पर काम कर रही है। ऐसे तो Nokia और huawei इस के इलावा कई ओर कंपनीस 5जी स्मार्टफोन लाने की तयारी कर रही है लेकिन खबर है कि चीन की लिनोवो सब से पहले अपना 5जी स्मार्टफोन बाजार में पेश करेगी।
इस की जानकारी लिनोवो के Vice President Chang Cheng ने दिया है। उन्होंने अपने एक बयान में कहा कि lenovo 5जी स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली दुनिया कंपनी होगी। उन्होंने बताया कि कंपनी के पहले 5जी फ़ोन में Qualcomm Snapdragon 885 प्रोसेसर होगा। हालांकि Snapdragon 855 प्रोसैसर अभी लॉन्च नहीं हुआ है उमीद है कि वर्ष 2019 की शुरुयात में इस की लॉन्चिंग होगी और उसके बाद lenovo का फ़ोन बाजार में आएगा। Chang Cheng ने यह नहीं बताया कि फ़ोन की लॉन्चिंग कब होगी।
गौरतलब है कि lenovo के इलावा Oppo, Huawei, Shyomi, Nokia और Winplus जैसी कंपनीस भी जोर-शोर से 5जी पर काम कर रही है। Huawei ने तो यहां तक बोल दिया है कि वर्ष 2019 तक तीसरी तिमाही में उसका 5जी फ़ोन लॉन्च हो जाएगा। वीवो भी गतवर्ष तक 5जी स्पोर्ट का फ़ोन लॉन्च करेगी जिसमे Qualcomm X50 5जी मॉडल इस्तेमाल होगा।