‘भारत’ मूवी में दिशा बनेगी ‘राधा’

Entertainment
'Radha' will be formed in 'Bharat' Movie

Mumbai:LGN: सलमान खान की आने वाली फिल्म ‘भारत’ में दिशा पटानी के किरदार का खुलासा हो चूका है। दिशा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरें शेयर कर खुद इसके बारे में जानकारी शेयर की है। दिशा ने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में केवल मूवी का नाम ‘भारत’ लिखा हैं। वहां ही तस्वीर में दिशा का ‘भारत’ के लिए नया लुक देखने को मिला है। इसके साथ ही दिशा मूवी में अपना नाम राधा दिखाती हुई पोज़ दे रही हैं। मूवी में किरदार के नाम का खुलासा होने के बाद भी अभिनेत्रो के रोल पर सस्पेंस बरक़रार है। इस फिल्म में दिशा,सलमान खान की बहन के किरदार में नज़र आ सकती हैं।
गौरतलब है कि ‘भारत’ का निर्देशन अली अब्बास जफ़र की तरफ से किया जा रहा है,जबकि अतुल अग्निहोत्री मूवी के निर्माता हैं। मूवी में प्रियंका चोपड़ा ने काम करने से इनकार कर दिया है। अब प्रियंका की जगह किस अभिनेत्री को साईन किया जाएगा इस पर फ़िलहाल चर्चा हो रही है। इस दौरान अली अब्बास जफ़र ने ट्वीट करते हुए कहा ”हां हां हां…..हम जल्द ही ‘भारत’ की नई अभिनेत्री का ऐलान करेगें, हम बिना रुके शूटिंग कर रहे हैं और साथ ही अंतर राष्ट्री शेडयुल की तैयारी कर रहे है”। मूवी में सलमान-दिशा सलमान से इलावा तब,सुनिल ग्रोवर जैसे कलाकार एहम भूमिका में नज़र आएगे। यह मूवी अगले वर्ष ईद मौके रिलीज़ होगी।