Mumbai:LGN:टेलीकॉम सैक्टर में पिछले दो वर्षों से तहलका मचाने के बाद Reliance Jio ने हाल ही में Broadband service jio Giga Fiber का ऐलान किया है और अब Reliance Jio वीडियो स्ट्रीमिंग के बाजार में आने की तयारी कर रही है। रिपोर्ट के मुताबिक Reliance Jio जल्द ही अपना Production House खोलने वाला है और इस Production House में वेब सीरीज और शार्ट मूवीज बनाई जाएगी।
Reliance Jio ने भारत में Netflix और Amazon Prime Video की बढ़ती लोकप्रसिदता को ले कर लिया है। गौरतलब है कि हल ही में Netflix की वेब सीरीज Sacred Games बेहद हिट हुई है। jio के यूज़र्स की संख्या 21.5 करोड़ हो गई है। ऐसे में यह भी हो सकता है कि कंपनी Subscription की कम कीमत पर वीडियो सर्विस पेश करे। हालांकि कंपनी ने अभी अधिकारित तोर पर कोई बयान नहीं दिया है।