Mumbai:LGN: BSNL की इंटरनेट टेलीफोनी सर्विस विंग (wings) आज से शुरू हो रही है। गत 11 जुलाई को इस सेवा को लॉन्च किया गया। लॉन्च होने के बाद से अब तक करीब 4.000 से ज्यादा बुकिंग आ चुकी है। इस सर्विस के तहत यूज़र्स बिना सिम के भी देशभर में अनलिमिटेड कॉल्स कर सकते है। इस के लिए यूज़र्स को अपने स्मार्टफोन में एक एप्प इंसटाल करना होगा और इस एप्प के जरिये यूज़र्स कही भी कॉल कर पाएगे।
BSNL Wings
BSNL Wings Internet telephones सर्विस है। जिसकी मदद से आप बिना सिम कार्ड के भी इंटरनेट की मदद से कॉल कर पाएगे। इस सेवा को आप मोबाइल एप्प के जरिये इस्तेमाल कर सकते है। इस के लिए आप पब्लिक Wi-Fi का भी इस्तेमाल कर सकते है। Internet telephones में Internet Protocol की मदद के साथ के साथ कॉल की जाती है जिसको Voice Over Internet Protocol (VoIP) Technology कहा जाता है।
4,000 से भी ज्यादा हो चुकी है बुकिंग
इस सर्विस के लॉन्च पर भारत संचार निगम लिमटिड के Chairman Anupam Srivastava ने कहा है कि BSNL देश की पहली ऐसी कंपनी है Internet telephones की शुरुयात कर रही है। हम उम्मीद कर रहे है कि यह सर्विस शुरू होने के बाद नौजवान हमारे साथ जुड़ेंगे और वह इंटरनेट डाटा के जरिये voice call कर पाएगे। इतना ही नहीं इस सेवा का मुनाफा विदेश जाने वाले लोगो को भी होगा। Anupam Srivastava ने आगे कहा कि अब तक इस सेवा के लिए 4.000 यूज़र्स बुकिंग करा चुके है।