वैसी फिल्म देख Sunny Leone का हुआ था बुरा हाल

Entertainment
Watching such movie was the bad situation for Sunny Leone

Mumbai:LGN: Sunny Leone की बायोपिक वेबसीरिज़ ‘Karanjit Kaur: The Untold Story of Sunny Leone’ शुरू हो चुकी है। सनी अपनी वेबसीरिज़ रिलीज़ के साथ ही काफी चर्चा में हैं। सनी लियोन की WebSeries ज़ी 5 चैनल पर प्रसारित हो रही है। इस वेबसीरीज में एक साधारण लड़की करनजीत कौर से लेकर अदाकारा सनी लियोन के बनने तक के सफर को दिखाया गया है। इस सीरीज में कई ऐसे सीन्स हैं जो बेहद चौंकाने वाले साबित होते हैं।
बतातें चलें कि एक सीन में सनी लियोन गलती से पहली बार वैसी फिल्म देख लेती हैं। इस फिल्म को देखने के बाद वह बेहद असहज महसूस करते हुए रोने लगती हैं। रोते हुए वह श्री गुरू नानक देव जी की तस्वीर के सामने हाथ जोड़कर माफी मांगती हैं। वह कहती हैं कि ‘बाबा जी मुझे पता नहीं था और मुझसे गलती हो गई।’
सीरीज के एक सीन से अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि सनी बचपन में आम लड़की की तरह ही अपना जीवन बिता रही होती हैं। एक दौर के बाद जब उन्हें  वैसे काम के लिए बेशुमार पैसा मिलने लगता है, तब वह इस प्रोफेशन की तरफ मुड़ जाती हैं।
फिल्म में खास बात यह है कि इसमें वे खुद की भूमिका खुद निभा रही हैं, जो कि आजतक किसी बायोपिक में नहीं हुआ है।
सीरीज में सनी की जिंदगी के उस पहलू को दिखाया गया है जब वो एक पारंपरिक परिवार में रहती हैं। स्कूल में मॉडलिंग करने पर उसका काफी मजाक उड़ाया जाता है। इसके अलावा इस सीरीज़ में वो पहलू भी है जब वह वैसे काम के सहारे सफलता के शिखर को छूती हैं। आदित्य दत्त की डायरेक्शन में बनी इस बायोपिक में खुद सनी लियोनी ने एक्ट किया है।