बंद होंगे विदेशों में यह भारतीय बैंक

Business International National
This Indian bank will be closed abroad

Mumbai:LGN: इस वर्ष के अंतिम तक भारत के सरकारी बैंकों की विदेशों में मौजूद कुल 216 ब्रांचो में से 70 ब्रांचे बंद होने जा रही है। यानि कि विदेशों में भारती बैंकों को ताले लग जाएगे। यहीं नहीं इन 70 ब्रांचो के इलावा विदेशों में इन बैंको की दूसरी सेवाओं को भी बंद किये जाने की योजना बनाई गई है। वित् मंत्रालय के उच्च अधिकारी ने बताया कि विदेशों में बंद की जा रही ब्रांचो में State Bank of India, Punjab National Bank, Indian Overseas Bank, I. D. B I bank, Bank of india विदेशों की अपनी ब्रांचो में भी भारी कटौती करने की योजना बना रहे है। बैंक यह कदम खर्चो को कम करने और पूंजी बनाने के लिए कर रहे है। खाड़ी के देशों में बैंक उन ब्रांचो को बंद करेंगे जिनसे लोडिँदा मालिया हासिल नहीं हो रहा है। अधिकारी ने बताया कि इन बैंकों की ब्रांचो ने अपनी गैर-मूल जायदात बेचनी शुरू कर दी है इस के साथ ही इन ब्रांचो को कहा गया है कि अपने खर्चों को कम करे। अधिकारी ने बंद की जा रही ब्रांचस पूरी तरह से काम कर रही है। इन ब्रांचों में बैंक Representative Office और Remittance Office भी है। S.B.I ने 6 विदेशी ब्रांचो को बंद कर दिया है यो कि Sri Lanka और France में कुछ ब्रांचों को प्रतिनिदि ऑफिसों में तब्दील किया जा रहा है। देश का सब से बढ़ा कर्जदाता 9 और संचालनों को बंद करने की योजना बना रहा है।