Mumbai:LGN: यूजर्स की फिटनेस का दयान रखने के लिए कई प्रकार के Fitness Bands उपलब्ध है जिनको लोग रोजाना की जिंदगी में इस्तेमाल भी करते है। आप सब यह जानकर हैरान होंगे कि अब एक ऐसा स्मार्टफोन त्यार किया गया है जो सैसर की मदद के साथ दिल की धड़कन को लगातार मानीटर करेगा और धड़कन के धीमी होने पर स्क्रीन पर यूजर को अलर्ट देगी और पूछेगी क्या आप स्वस्थ हो तो ओके दबाए।
यदि यूजर कोई भी रेस्पॉन्स नहीं देता तो यह Contact में सेव किये गए परिवार के मेम्बर्स या दोस्तों के नंबर्स पर नोटिफिकेशन के जरिये अलर्ट देगी जिससे समय रहते यूजर्स को मदद मिल पाएगी।
GPS फीचर्स के साथ लैस है यह स्मार्टवॉच
San francisco की gadget निर्माता कंपनी आईबिट के जरिये इस आईबिट हार्ट वाच को बनाई गई है। इस में Optical sensor लगे हुए है हो हार्ट रेट और Blood Circulation Levels को कलाई के पीछे की तरफ चार अलग-अलग स्थानों से मानीटर करते है। GPS फीचर्स के साथ लैस इस स्मार्टवॉच 1 वाटरप्रूफ बनाई गई है। दूसरा इस में दी गई बेटरी को एक बार चार्जर कर तीन दिन तक इस्तेमाल किया जा सकता है।