बच्चा चोरी की अफवाह : पीट-पीटकर गूगल इंजीनियर की हत्या

Crime National
Rumor of theft of child: Google engineer killed by mob lynching

Bengaluru:LGN: Karnataka के Bidar में अब हैदराबाद के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को बच्चा चोरी की अफवाह में भीड़ ने पीट-पीटकर कर मार डाला है, जबकि 3 अन्य लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं।
पुलिस के मुताबिक बच्चा चोरी के आरोप में 32 साल के मोहम्मद आजम अहमद नाम के युवक को भीड़ ने इतना पीटा कि मौके पर ही मर गया। हैदराबाद के मलकपेट के रहने वाले मोहम्मद आजम अहमद गूगल में इंजीनियर थे।
जानकारी के मुताबिक हैदराबाद के रहने वाले मोहम्मद आजम, बशीर, सलमान और अकरम अपने दोस्त से मिलने के लिए Bidar के मुरकी आए थे। यहां से लौटते वक्त इनमें से एक शख़्स वहां बच्चों को चॉकलेट बांटने लगा। तभी व्हाट्सएप पर बच्चा चोरी की अफवाह फैल गई और देखते ही देखते काफी संख्या में गांव वाले इकट्ठा हो गए। जिन्होंने इन चारों लोगों पर हमला कर दिया।


जैसी ही पुलिस को इस वारदात की खबर लगी तो तमाम आला अफसर मौके पर पहुंचे, खुद Bidar के SP ने भीड़ से इंजीनियर के तीन दोस्तों की जान बचाई। जख्मी हालत में नूर मोहम्मद, मोहम्मद सलमान और सलहम इदाल कुबैसी को Bidar के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के मुताबिक मॉब लिंचिंग के आरोप में 30 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जबकि व्हाट्सएप पर बच्चा चोरी का अफवाह फैलाने वाले ग्रुप एडमिन और व्हाट्सएप बच्चा चोरी से जुड़े फर्जी विजुअल पोस्ट करने वाले को गिरफ्तार कर लिया है।


बता दें कि गत दिनों ही महाराष्ट्र के धुले जिले में ग्रामीणों ने बच्चा चोरी करने वाले गिरोह का सदस्य होने के संदेह में 5 लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी।वहीं गुजरात के अहमदाबाद में भी हाल ही में बच्चा चुराने के शक में भीड़ ने 40 वर्षीय महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी।