Mumbai:LGN: WhatsApp के users देशभर में बढ़ रहे है। इस एप की मदद से आप अपने दोस्तों, परिवारिक सदस्यों को फोटोज, वीडियोस, मेसेज अदि भेज सकते है। साथ ही उनके साथ वीडियो के जरिये या फ़ोन काल कर सकते हैं।
काफी समय से whatsapp लगातार नए-नए अपडेट लेकर आ रहा है। गत दिनों कंपनी ने एक फीचर लांच किया था। जिसका इंतजार लाखों users को था। इस फीचर का नाम था Whatsapp Payment Feature.
Whatsapp Payment Feature से पैसे ट्रांसफर करना बहुत ही आसान है। Users बस कुछ सटेप फॉलो कर इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते है। यदि आपके पास iphone है तो आप इस तरह से इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
यह Steps करें Follow
1-सब से पहले iphone में whatsapp को इंसटाल करे।
2- फिर एप की सेटिंग में जाए।
3- यहां आपको पेमेंट अकाउंट का ऑप्शन मिलेगा।
4-इस पर क्लिक करें।
5-इसके बाद आपको वो अकाउंट जोड़ना होगा जिस अकाउंट में पैसे भेजने है।
6-अब यूजर से नंबर वेरीफाई करने के लिए पूछा जाएगा। जिसके बाद बैंको की सूचि आएगी।
7- फिर बैक सलेक्ट कर वहां अकाउंट की जानकारी भरनी होगी।
8-इसके बाद user को UPI pin set कर आप इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं।