New Delhi: LGN: पूरी दुनिया में प्राइवसी को ले कर जोर-शोर से बहस हो रही है वही दूसरी ओर हैकर्स और कम्पनीज नेट -यूजर की पर्सनल इनफार्मेशन चोरी करने में लगीं है।इस में एक और नाम जुड़ गया है ‘Tizi’
‘Tizi’ को गूगल ने फेसबुक, व्हॉट्सऐप जैसी सोशल ऐपस से सीक्रेट मैसेज चुराते हुए पकड़ने में बड़ी कामयाबी हासिल की है । ‘Tizi’ मोबाइल फोन कॉल रिकॉर्ड से जुड़ी सूचनाएं चुराता था। गूगल ने हाल ही में इसका खुलासा किया है।
गूगल की प्ले प्रोटेक्ट सिक्युरिटी टीम ने पिछले महीने डिवाइस स्कैन के दौरान इसे पकड़ा था। बाद में इसे प्ले स्टोर से इसको हटा कर इस ऐप का अकाउंट संस्पेंड कर दिया गया। ये काम स्पाइवेयर इंस्टॉल कराने के बाद करता था। गूगल का कहना है कि ‘Tizi’ के पहले अपडेट में रूटिंग की क्षमता नहीं थी।लेकिन अपडेशन के बाद इसने सीक्रेट जानकारी को चुराना शुरू कर दिया था ।