अब भारत में भी बनेगा मोबाइल का ग्लास गार्ड

Business
Glass guard of mobile will now be made in India

Mumbai:LGN: इलेक्ट्रॉनिक उपकरण निर्माता कंपनी Lamen electronics limited ने हरियाणा के कुंडली में 100 करोड़ रूपए की लागत के साथ टैंपरड़ ग्लास इकाई लाने का ऐलान किया है।
कंपनी ने कहा कि यह इकाई Lamen electronics limited तहत टैंपरड़ ग्लास का उत्पादन करेगी। लगभग 100 करोड़ की अंदाजन लागत के साथ बन रही इस इकाई की मंथली 2 करोड़ मोबाइल टैंपरड़ ग्लास उत्पादन की समरथा होगी। इस इकाई में सितंबर 2018 से उत्पादन स्टार्ट होगा। कंपनी ने कच्चे माल की दरामद और भारत में Distribution का अधिकार भी Thailand Glass Company से ले लिया है। इस इकाई के साथ सीधे और असीधे तोर पर 3,000 रोजगार के मोके पैदा होंगे।