4 जी.बी रैम के साथ इस कंपनी का आ रहा है धांसू मोबाइल

Business
This company has launch mobile with 4GB RAM

Mumbai:LGN: लेनोवो की स्वामित्व वाली कंपनी मोटोरोला अपना दूसरा एंड्राइड स्मार्टफोन नोच डिस्प्ले के साथ जल्द ही अंतर्राष्ट्री बाजार में लॉन्च करेगी,जो कि ‘मोटोरोला वन पावर’ (Motorola One Power) के नाम से पेश होगा। रिपोर्ट के मुताबिक इस स्मार्टफोन को 3C Certification साईट पर देखा गया है।
पिछली रिपोर्ट के मुताबिक ‘मोटोरोला वन पावर’ की तस्वीर से Specification के बारे में खुलासा हुआ है, जिसमे फ़ोन की नैरो बेजल की नोच डिस्प्ले को साफ देखा गया है। इस फ़ोन में 2280×1080 पिकसल Resolution के साथ 6.2 इंच फुल एच.डी.प्लस डिस्प्ले दी जाएगी।
Specification बारे बात करे तो यह स्मार्टफोन एंड्राईड 8.1 ओरियो आधारित होंगा और कोयालकाम के स्नैपड्रैगन 636 चिपसेट पर चलेगा। इस फ़ोन में 4 जी.बी.रैम के साथ 64 जी.बी. इंटरनल स्टोरेज दी जा रही रही है।
फोटोग्राफ़ी के लिए स्मार्टफोन में डीउल रीयर कैमरे में ऑफ/1.8 अपचर से 12 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और ऑफ़/2.0 अपचर के साथ 5 मेगापिक्सल सेकंडरी कैमरा दिया गया है। मोटोरोला के इस स्मार्टफोन में 3780mAh बेटरी होगी। इस स्मार्टफोन में एंड्राइड वन आधारित होगा और बैक पैनल से फिंगरप्रिंट सैसर भी दिखाया गया है।