केरल की पहल : 1 रुपए सस्ता किया पेट्रोल-डीजल, घटाया VAT

Business National
petrol-diesel1 rupee cheaper in Kerala, reduced VAT

Mumbai:LGN: एक ओर जहां पेट्रोलियम कंपनियों ने देश की जनता का मजाक उड़ाते हुए पेट्रोल-डीजल की कीमतों में एक पैसा प्रति लीटर की कटौती की है वहीं केरल देश का ऐसा राज्य बन कर उबरा है जिसने पहल करते हुए पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से जूझ रहे आम लोगों राहत प्रदान की है। केरल ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक रूपए की कटौती की है। यह कटौती 1 जून से लागु होगी।
बुधवार को हुई मुख्यमंत्री पिनरई विजयन की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक में पेट्रोल और डीजल पर वैट घटाने का फैसला किया गया। इस घोषणा के बाद सीएम ने इसे केंद्र सरकार के लिए एक कड़ा संदेश बताया है। उन्होंने कहा कि केरल सरकार के इस फैसले से राज्य के रेवेन्यू में सालाना 509 करोड़ रुपए का नुकसान होगा।
बता दें कि केरल में फिलहाल पेट्रोल 82.61 रुपए व डीजल 75.19 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। इस समय केरल तीसरा राज्य है, जहां ईँधन सबसे महंगा है। इस लिस्ट में महाराष्ट्र पहले नंबर पर जबकि पंजाब दूसरे नंबर पर है।