Mumbai:LGN: जीप अपनी सब से छोटी SUV Renegade को अपडेट करने जा रहा है। यह Updated model आने वाले कुछ माह में लॉन्च किया जा सकता है। हालहि में इसकी कई तस्वीरें होई हैं। इन तस्वीरों के मुताबिक इस के नए मॉडल में Revised L.E.D डेटाइम रनिंग लाइट से इलावा कुछ और छोटे- मोटे बदलाव किये गए है। यह Philosophical version भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है।
Interior की बात करे तो इस के मौजूदा 6.5 इंच Infotainment Screen की जगह बड़ी सक्रीन दी जाएगी। नए मोडल में 48वे माइलड़ हाईब्रीड सिस्टम का 2.0 लीटर, 4 सिलंडर टर्बो पैट्रोल इंजन लगाया जाएगा। Europe में बेचे जा रहे जीप के ज्यादातर मॉडल में यह तकनीक इस्तेमाल हो रही है। कंपनी के बुलारे ने कहा कि जीप का यह Updated model सतंबर 2018 में एक मोटर शो में प्रदर्शित किया जाएगा।
जीप की सब से छोटी SUV रेनेगेड 2014 में लॉन्च की गई थी और इस को कई अंतर्राष्ट्री बजारों में बेचा गया था। माना जा रहा है कि इस का नया मॉडल भारत में बनाया जाएगा। भारत में बनने वाली रेनेगेड में 140 B.H.P का डीजल और 1.4 लीटर टर्बो-पैट्रोल इंजन होगा। इस में 2 Wheel’s drive के साथ Far-Wheels Drive का ऑप्शन भी दिया जाएगा। भारत में इस का मुकाबला Hyundai Corutta, Reno Captor और Nissan की आने वाली गाड़ियों किक्स के साथ होगी। इस की कीमत का खुलासा इस के लॉन्च होने पर ही पता लगेगा।