New Delhi:LGN: भारतीय कप्तान विराट कोहली CEAT International Cricketer of the year बन गया है, जबकि पूर्व भारती विकटकीपर फारुख Engineer को लाइफ टाइम Achievement Award दिया गया।
प्रमुख टाइर निर्माता कंपनी CEAT ने सोमवार को यहां एक समाहरों में वर्ष 2017-18 के लिए CEAT Cricket Ratings International Award भेट किये।
Shikhar Dhawan को वर्ष के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, ट्रेंट बोल्ट को गेंदबाज, रशीद खान को टी-20 गेंदबाज, कॉलिन मुनरो को टी-20 बल्लेबाज, हरमनप्रीत कौर को वर्ष की अद्भुद पारी, मयंक अग्रवाल को सर्वश्रेष्ठ घरेलू खिलाडी, Shubman Gill को अंडर-19 खिलाडी और Chris Gayle को Popular Choice Award दिया गया। समाहरों में पूर्व भारती कप्तान और इस Award के Chief Justice Sunil Gavaskar भी मौजूद थे।