अब Xiaomi फिर कर रहा है जुलाई में नया Mi Max 3 लॉंच

Business
Xiaomi is now doing a new Mi Max 3 launch in July

Mumbai:LGN: इस माह के अंत में चीन में समागम के दौरान Xiaomi product लॉंच किये जाएगें। गौरतलब है कि Xiaomi Mi8 लॉच किया जा सकता है। जानकारी के मुताबिक Mi8 में अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सैंसर होगा। इस स्मार्टफ़ोन में 3D Fascal Recognition Unlocked Features,Snapdragon 845 चिपसैट के साथ 8 जीबी रैम, 64 जीबी की स्टोरेज भी दी जाएगी। इस में 4,000 mAh की बैटरी होगी जो Wireless Charging Support करेगी।
गौरतलब है कि Vivo ने 2017 में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट के साथ X20 लॉंच किया था जो दुनिया का पहला अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सैंसर स्मार्टफ़ोन है। इस के साथ ही Mi Max 3 की बात करे तो अब तक की जानकारी के मुताबिक इसकी कीमत क़रीब 17000 रूपए होगी। इस में Snapdragon 660 SoC प्रोसैसर,6.99 इंच 18.9 आस्पैक्ट रेशों स्क्रीन पर 5500mAh की बैटरी हो सकती है।