पाक के मुकाबले भारत में 33 रुपए महंगा है पैट्रोल, जानें कारण

Business
Petrol expensive as rs 33 in India than Pakistan

New Delhi:LGN: कर्नाटक चुनाव समाप्त होने के बाद देश में पैट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोत्री को लेकर लोग परेशान हैं। भारत में पैट्रोल की कीमत 84 रुपए प्रति लीटर से भी अधिक हो गई है। लेकिन क्या आपको पता है कि हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान में पेट्रोल भारत की तुलना में 33 रुपए सस्ता है। जी हां, पाकिस्तान में पेट्रोल करीब 51 रुपए प्रति लीटर में मिल रहा है। अकेले पाक ही नहीं ऐसे और 91 देश हैं जहां पेट्रोल भारत से सस्ता है। बता दें कि भारत में कर्नाटक चुनाव के बाद पैट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी जारी है। पैट्रोल की कीमतों ने 84 का आंकड़ा पार किया। मंगलवार को डीजल भी 74 रुपए की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है।

इस देश में बिकता है सबसे सस्ता पेट्रोल
खबरों की मानें तो सस्ता पेट्रोल बेचने वाले देशों की रैंकिंग में भारत 92वें स्थान पर लुढ़क गया है जबकि पड़ोसी देश पाकिस्तान 32वें स्थान पर मौजूद है। बता दें कि इस वक्त दुनिया में सबसे सस्ता पेट्रोल दक्षिण अमेरिकी देश वेनेजुएला में मिलता है, जहां पेट्रोल 68 पैसे प्रति लीटर की कीमत पर आम नागरिक को बेचा जा रहा है। वहीं 20 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से ईरान दूसरे नंबर पर है। जबकि सूडान में लगभग 22 रुपए प्रति लीटर में पेट्रोल बेचा जा रहा है।

Petrol expensive as rs 33 in India than Pakistan