60 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज देगा होंडा का ये स्कूटर, जाने कीमत

Business
This scooter of Honda give 60 kilometer per liter mileage, known the price

New Delhi:LGN: जापान की वाहन निर्माता कंपनी होंडा ने अपना डियो स्कूटर डीलक्स वेरियंट के साथ भारतीय बाजार में उतारा है। कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर एक लीटर ईंधन में 60 किलोमीटर का माइलेज देता है। कंपनी ने इस स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 53,292 रुपए रखी है। बता दें कि होंडा का यह वेरियंट डियो डीलक्स बेस वेरियंट से 3,000 रुपए महंगा है। होंडा का ये सकूटर भारत में यामाहा रे जेड आर, हीरो मायस्ट्रो एज, सुजुकी लैट्स और टीवीएस वीगो स्कूटर्स को टक्कर देगा।

  • फीचर्स की बात करें तो इस में डीलक्स स्कूटर में एलईडी हैडलाइट, फोर-इन-वन इग्निशन, ऑल डिजिटल कंसोल इत्यादि फीचर्स दिए गए हैं।
  • इसके अलावा सीट के नीचे मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट भी दिया गया है।
  • साथ ही इसमें सीट खोलने के लिए अलग से एक स्विच भी लगा है।
  • होंडा के इस स्कूटर में 7.8 बीएचपी की पावर और 8.9Nm का टॉर्क जनरेट करने वाला 110 सीसी एयर-कूल्ड इंजन लगा है।
  • बता दें कि इंजन को CVT ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से लैस किया गया है।
  • होंडा डियो ​स्कूटर को दो नए मैटे शेड्स, मार्शल ग्रीन मैटेलिक और ऐक्सिस ग्रे मैटेलिक कलर अॉप्शन में लांच किया गया है।