New Delhi:LGN: देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने ब्रेक वैक्युम होज़ में खराबी के कारण नई स्विफ्ट और बलेनो के 52,686 हजार यूनिट्स को वापिस मंगवाया है। कंपनी के मुताबिक 1 दिसंबर 2017 से 16 मार्च 2018 के बीच बनी नई स्विफ्ट और बलेनो मॉडल्स की ब्रेक जांच के लिए इन्हें वापस मंगवाया जा है। इस ब्रेक बूस्टर्स की जांच मारुति फ्री में करेगी। यह जांच 14 मई 2018 से शुरू होगी। बता दें कि भारत में मारुति सुजुकी की Swift, Baleno, Dzire और Vitara Brezza कारों की भारी डिमांड हैं।