Mumbai:LGN: मंगलवार को Indian stock market बढ़त के साथ शुरु हुई। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक Sensex 128 अंक की बढ़त के साथ 35336 के स्तर और एनएसई का निफ्टी 46 अंक चढ़ कर 10755 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स में 0.04 फीसद और स्मॉलकैप में 0.29 फीसद की बढ़त देखने को मिल रही है।
वैश्विक बाजार में भी बढ़त
वैश्विक बाजार में भी बढ़त दर्ज की गई है जिसके चलते तमाम एशियाई बाजारों में तेजी देखने को मिल रही है।
जापान का निक्केई 0.27 प्रतिशत की बढ़त के साथ 22532 के स्तर पर कारोबार कर रहा है
चीन का शांघाई कंपोजिट 0.91 फीसद की बढ़त के साथ 3165 के स्तर पर कारोबार कर रहा है
हैंगसैंग 1.21 फीसद की बढ़त के साथ 30356 के स्तर पर कारोबार कर रहा है
तायवान का कोस्पी 0.35 फीसद की बढ़त के साथ 2470 के स्तर पर कारोबार कर रहा है
अमेरिकी बाजार भी हरे निशान में बंद
वहीं सोमवार को अमेरिकी बाजार भी बढ़त के साथ कारोबार कर बंद हुए हैं। डाओ जोंस में 0.39 प्रतिशत की बढ़त बढ़त दर्ज की गई तो एसएंडपी500 0.35 फीसद की बढ़त के साथ 2672 के स्तर पर और नैस्डैक 0.77 फीसद की बढ़त के साथ 7265 के स्तर पर बंद हुए हैं।