जाने क्यों कहा जाता है पृथ्वी शॉ को सचिन के सामान

Sports
Why is it called the Prithvi shaw as Sachin's luggage?

Mumbai:LGN: ऑस्ट्रेलिया के भूतपूर्व बल्लेबाज मार्क वा का मानना है कि 18 वर्ष युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ की तकनीक भारत के दिगज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के साथ मिलती-जुलती है। स्टार स्पोर्ट्स डगआउट माहर के रूप में मारक ने कहा मौजुदा आईपीएल 2018 में दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेल रहे पृथ्वी शॉ के बारे में उन्होंने कहा कि सब से पहले जो चीज आप पृथ्वी में देखते है वो है उस की तकनीक जो ग्रेट सचिन के साथ मिलती है।
यहां जारी बयान में उन्होंने कहा, पृथ्वी की ग्रिप,उनके खड़े होने का अडिग अंदाज बहुत कुछ सचिन की याद दिलाता है। यही ही नहीं वह विकट के आसपास अपना शॉट देखते है और गेंद पर रुक कर हमला करते है। उनके शॉट्स में पंच है और वह कोई भी शॉट लगाने की स्तिथि में रहते है।
आईपीएल में उन्होंने चार मैचों में 166.66 की सटराईकरेंट के साथ 140 रन बनाए। वह आईपीएल में अर्ध सैंकड़े लगाने वाले संजू सैमसन के साथ संजुक्त तोर पर सब से युवा बल्लेबाज है।