New Delhi:LGN: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने रूस को झटका देते हुए उस के सीरिया हमले की निंदा के प्रस्ताव को भारी बहुमत से खारिज कर दिया है।यूएन में उसने अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस द्वारा सीरिया पर किये गए हमले की निंदा का प्रस्ताव रखा था। आप को बता दें कि इसके साथ ही सीरिया के Chemical weapons के ठिकानों को खत्म करने के लिए किये जा रहे गठबंधन के हवाई हमलों को भी Security Council का मत भी मिल गया है।
बता दें कि सीरिया पर अमेरिका के मिसाईल हमलों से खफा हुए रूस ने यूएन की आपात बैठक बुलाई थी। बैठक में हालांकि इस बात को लेकर निराशा भी जताई गई कि अंतरराष्ट्रीय संगठन की यह सबसे ताकतवर इकाई गत सात वर्षों से चले आ रहे सीरियाई संघर्ष से निपटने में नाकाम रही है।
गौरतलब है कि सीरिया में अमेरिका, फ्रांस और ब्रिटेन द्वारा ‘हमले’ और ‘आगे किसी तरह के बल के इस्तेमाल’ की निंदा और इसे फौरन रोके जाने की मांग वाले प्रस्ताव को सुरक्षा परिषद के सिर्फ चीन और बोलीविया का ही साथ मिला। वहीं इसके विपरीत 8 देशों ने रूस के निंदा प्रस्ताव के खिलाफ मत दिया।