Mumbai:LGN: फ्रांस की ऑटोमोबाइल कंपनी Peugeot अब जल्द ही भारत में अपना नया पॉवरफुल स्कूटर लॉन्च करने की तयारी कर रहा है। कंपनी भारत में नया Peugeot Metropolis 400 को उतारेगा। यह स्कूटर आम स्कूटरस की तुलना में 2 टायर्स है और इस के तीनों टायर्स में डिस्क ब्रेक की सहूलत दी गई हैं।
इंजन पावर
Peugeot Metropolis 400 ‘ਚ 400cc का इंजन मिलेगा जो 35.6bhp की पावर और 28.1 Nm का टारक मिलता है। इस में 13.5 लीटर का फ्युल टैंक दिया है इस में सैमी डिजीटल मीटर भी दिया गया है।
फ़ीचरस
इस स्कूटर में मेटेनेंस फ्री बैटररी,एनालॉग स्पीडोमीटर, टैकॉमीटर, डिजिटल ट्राईप मीटर, टेम्पेरेटर, डिजिटल घड़ी, डिजिटल फ्यूल गेज, लो फ्यूज गेज, लो फ्यूल वार्निंग, सर्विस रिमांडर, लो आइल इंडिकेटर, यह बेटरी इंडिकेटर जैसे फीचर्स दिए गए है। भारत में यह स्कूटर 4 कलरस में आएगा।
कीमत
Peugeot Metropolis 400 की संभाविक कीमत करीब 2.5 लाख रूपए हो सकती है। हालांकि कंपनी ने अजे इस की ठीक कीमत के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी है, इस का भार करीब 258 किलोग्राम हैं।