Bhubaneswar:LGN: भारतीय रेल में कर्मचारियों की लापरवाहियां थमने का नाम नहीं ले रही हैं। इन लापरवाहियों के चलते यात्रियों की जिंदगी हमेशा खतरे में पड़ी रहती है। एसा ही एक मामला सामने आया है उड़ीसा के भुवनेश्वर में जहां यात्रियों से भरी ट्रेन बिना इंजन के ही पटरी पर दौड़ पड़ी। उस समय यह गाड़ी सवारियों से भरी हुई थी। ट्रेन में बैठे यात्रियों की जान पर बन आई और वे चिल्लाने लगे। जब यह ट्रेन केसिंगा स्टेशन से गुजरी तो वहां खड़े यात्री इस ट्रेन को देखकर हैरत में रह गये। घटना टिटलागढ़ रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात घटी। बताया जा रहा है कि अहमदाबाद-पुरी एक्सप्रेस में इंजन को एकतरफ से हटाकर ट्रेन के दूसरे सिरे पर जोड़ा जा रहा था। इस दौरान कर्मचारियों से चूक हो गई और वे डिब्बों के ब्रेक लगाना भूल गए। ऐसे में यह ट्रेन बिना इंजन ही धड़धड़ाती हुई स्टेशन से चल पड़ी।
खुशकिस्मती ये रही कि उस ट्रैक पर कोई दूसरी गाड़ी इस दौरान नहीं आयी और सभी यात्री सुरक्षित बच गए। रेलवे ने इस मामले में कारवाई करते हुए दो कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया है।
#WATCH Coaches of Ahmedabad-Puri express rolling down towards Kesinga side near Titlagarh because skid-brakes were not applied #Odisha (07.04.18) pic.twitter.com/bS5LEiNuUR
— ANI (@ANI) April 8, 2018
संबलपुर के डीआरएम का कहना है कि सभी यात्री सुरक्षित हैं। इंजन शंटिंग प्रक्रिया का पालन नहीं करने के आरोप में दो कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया है साथ ही मामले की जांच एक उच्च अधिकारी के नेतृत्व में की जा रही है।